23 August: दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस आज | वनइंडिया हिंदी

2020-08-23 1

संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष 23 अगस्त को दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है। यह दिवस सभी लोगों की स्मृति में दास व्यापार की त्रासदी को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यूनेस्को द्वारा ट्रांसलेटैटिक दास व्यापार को याद करने के लिए दिन को नामित किया गया था। इस दिवस का उद्देश्य हैती क्रांति के दौरान 22 और 23 अगस्त 1791 को जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देना है. अफ्रीका से लाये गये महिला और पुरुषों को दास बनाकर बेचा जाता था. हैती के लोगों ने इस प्रथा के खिलाफ आंदोलन करते हुए 1804 में स्वतंत्रता प्राप्त की. इस क्रांति से पूरे अमेरिका में दास प्रथा को बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई.

#23August #InternationalDay #SlaveTrade #OneindiaHindi

Free Traffic Exchange

Videos similaires